शिकायत के बाद दुर्ग आर टी ओ ने दुर्ग-पाटन- रानीतराई, दुर्ग -बेल्हारी- धमतरी मार्ग में की यात्री वाहनों की जांच

  • बिना परमिट यात्री बसों का हो रहा था संचालन,परिवहन विभाग ने की कार्यवाही बस मालिकों में हड़कंप


रानीतराई। दुर्ग पाटन रानीतराई बेल्हारी ,धमतरी ,मार्ग पर बिना परमिट यात्री बस के परिवहन पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने किया था। जिस पर आज परिवहन विभाग दुर्ग ने कार्यवाही करने जिला दुर्ग के मालवीय चौक में जांच के लिए उड़नदस्ता परिवहन द्वारा यात्री बसों का जांच किया गया । सुबह 9 बजे से परिवहन विभाग उड़नदस्ता जांच करते रहे। जिसमें बिना परमिट के यात्री बस का संचालन करते पाया गया और बिना फिटनेस के भी यात्री बसों के संचालन पाया गया है। जिस पर विभाग कार्यवाही किए है ।बस को अपने कब्जे में लेकर विभाग में खड़ा कर दिए है।
विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की आश्वाशन जिला परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा के द्वारा किया गया है जो यात्री बसे शासन की नियमों का अवहेलना कर दुर्ग पाटन रानीतराई ,दुर्ग जामगांव आर बेल्हारी धमतरी मार्ग पर बस मालिकों द्वारा बिना परमिट व फिटनेस के यात्री बसों का संचालन किया जा रहा था। जिस पर रोक लगाने जिला परिवहन अधिकारी दुर्ग आज सख्त दिखे और 4 यात्री बसों पर कार्यवाही किए , पकड़े गए बस बिना परमिट व फिटनेस चलाया पाया गया वही आज की कार्यवाही से यात्री बस नियम विरुद्ध चल रहे है उसके मालिकों में हड़कंप मच हुआ है आज की कार्यवाही से कई बसों ने अपना रूट बदल दिए या नहीं तो अपने बसों को आज बंद रखे है लेकिन कि जो परमिट यात्री गाड़ियां चलती है और दुर्ग से 50 किलोमीटर की दूर पहुंचने में तीन से चार घंटे तक समय लेते हैं उसका निर्धारित समय लगभग डेड से दो घंटा होना चाहिए जिस पर कार्यवाही नहीं हो पाया है सभी संचालित यात्री बसों के परमिट का जांच होना चाहिए , साथ ही बसों में महिलाओं बुजुर्गो के बैठने की भी उचित व्यवस्था हो और बसों में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए । यात्रियों ने आज की कार्यवाही के लिए जिला परिवहन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की जांच हर सप्ताह होना चाहिए जिससे अवैध यात्री बसों का संचालन न हो सके शासन के नियमों का पालन हो और शासन को टैक्स चोरी आर्थिक हानि से बचाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *