*पँचायत सचिवो की मांग शासकीयकरण मोदी जी के गारंटी में है शामिल*
*पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व दुर्ग जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि जिला स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव मानस भवन दुर्ग में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपथिति में सचिव संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात करके पँचायत सचिवो के शासकीयकरण के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया मंत्री को पँचायत सचिवो की मांग भाजपा के जन घोषणा पत्र व माननीय मोदी जी के गारंटी में शामिल है तथा 100 दिन में पँचायत सचिवो को शासकीयकरण करने का आश्वासन दिया गया था मोदी जी के गारंटी पूर्ण नही होने से 07 जुलाई 2024 को पँचायत सचिव पदस्थापना दिवस में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा समिति गठित करके एक माह में शासकीयकरण करने का वचन दिया था परंतु सरकार के 16 माह बीत जाने के बाद भी पँचायत सचिवो के शासकीयकरण नही हुआ है**
मंत्री जी ने सचिव संघ की पीड़ा को समझते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा करके पँचायत सचिवो का जायज मांग पूर्ण कराने आश्वासन दिया गया उक्त अवसर पर धमधा ब्लाक अध्यक्ष नरेश कुमार साहू,दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष निमेष भोयर,कोषाध्यक्ष धारेंद्र देवांगन,हेमन्त साहू उपस्थित थे।*