- दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने आधुनिकीकरण के दौर चल रहे कुप्रथाओ को दूर करने साहू समाज को आगे आने किया निवेदन
- प्रदेश अध्यक्ष ने बताया मई महीने में होगा समाजिक चुनाव
दुर्ग। जिला स्तरीय विशाल कर्मा जयंती, समाज रत्न स्मृति सम्मान एवं सामाजिक सम्मान समारोह का जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा मानस भवन दुर्ग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओ द्वारा विशाल कलश यात्रा निकालकर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, विधायक गजेन्द्र यादव सहित अन्य अतिथियों ने आधुनिकता के दौर में सामाजिक उत्थान को लेकर सम्बोधित किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कोई भी संत और महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते वे सर्व समाज के लिए जीते है। उनके किए गए कार्यों को याद करने के लिए उनके जयंती और पुण्य तिथि मनाते है। साहू समाज की बहुत गौरवशाली परम्परा और इतिहास है। हम उस समाज से जाने जाते है भगवान कुलेश्वर नाथ विराजित है जो माता राजिम के नाम से विख्यात है। समाज में शिक्षा के साथ संस्कार भी हो इसका भी ध्यान रखना होगा। समाज की नियमावली समाज की उत्थान के लिए बनाया जाता है इसलिए समाज की नियमावली का पालन जरूर करें। सभी समाज के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चले और कुप्रथाओ के रोकथाम में सहभागिता दे।
प्रमुख अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज में पहला बिंदु सामाजिक चिंतन होना चाहिए, समाज के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि में सामाजिक चिंतन की सोच होना आवश्यक है, समाज में अनुसाशन होना अनिवार्य है। समाज के कार्यक्रम में सामाजिक पद के अनुसार सामाजिक प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। समाज के सामान्य व्यक्तियों के द्वारा नए नियम बनाने हेतु सुझाव लेकर कंडीका बनाने पहल करें एवं समाज हित में काम करें।
दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा साहू समाज छत्तीसगढ़ में समाज की रीड़ है जिस दिशा में साहू समाज चलता है उस दिशा में सभी समाज चलते है। साहू समाज सबसे अगुवा समाज है, आधुनिकीकरण के दौर में समाज की कुप्रथाओ को दूर करने के लिए साहू समाज को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने समाज के पदाधिकारियों से निवेदन किया कि प्री वेडिंग जैसे गलत प्रथा की रोकथाम करने साहू समाज आगे आए जिससे सभी समाज अनुसरण करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा दुर्ग जिला का संगठन सबसे मजबूत संगठन रहा है लेकिन वर्तमान में जिला का संगठन क्षमता में बहुत कमी देखने को मिल रहा है। अब समय आ गया है कि दुर्ग में समाज की संगठन क्षमता को और ज्यादा मजबूत बनाए। भानेश्वरी जयंती के बाद चुनाव प्रदेश में चुनाव होगा। ग्राम, परिक्षेत्र, तहसील,जिला,प्रदेश सभी जगह निर्विरोध चुनाव हो ऐसा प्रयास करें। अगर ऐसा होगा तो प्रदेश में समाज का वातावरण बहुत अच्छा हो सकता है।
पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू ने कहा साहू समाज दुर्ग जिला में राजनीतिक स्थिति में कहां खड़ा है। क्या समाज में राजनीतिक चिंतन की कमी हो गईं है। राजनीतिक दल चाहता है समाज की संगठन क्षमता टूट जाए। अपने समाज के लिए उठो जागो और संघर्ष करो। समाज ने आपको पद दिया हैं उसका ईमानदारी से सदुपयोग करें।
स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने मंच संचालन दिलीप साहू ने एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने किया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के बाद राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रिय बैंक दुर्ग राजेंद्र साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महासचिव राकेश साहू, दुर्ग तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, दिनेश साहू पाटन तहसील अध्यक्ष, पूसउ राम साहू, श्याम लाल साहू, खेमलाल साहू,अश्वनी साहू, यतीश साहू,रागिनी साहू , गंगादीन साहू, किशन हिरवानी, महेंद्र साहू, हरिशंकर साहू, चंद्रिका साहू, जेपी साहू, धनराज साहू, डॉ गुलाब साहू, गोपेश साहू,पारखत साहू,अंगेश्वर साहू,उमाशंकर साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू,पूरन साहू, मंजू साहू, देवश्री साहू,मनीष साहू, मूलचंद साहू, उमाशंकर साहू,दयाराम साहू, सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।