देवरीबंगला / ग्राम पसौद मे स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मान किया गया।
समिति की बैठक प्रति माह आयोजित की जाती है। मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि समिति के सक्रिय सदस्य है। उन्हें बैठक में नियमित आना चाहिए। ग्राम पंचायत शुद्ध पेयजल, नाली सफाई, बुजुर्गों की देखभाल, ग्राम स्वच्छता, बच्चों तथा महिलाओं में पोषण के संबंध में कार्य करना चाहिए। उन्होंने लु लगने तथा उल्टी व दस्त से बचाव के उपाय बताए।
समिति की बैठक में आय -व्यय की जानकारी दी। समिति जरूरतमंद की मदद करें। जन्म एवं मृत्यु पर चर्चा की गई। बीपी एवं शुगर की नियमित जांच कर कर गंभीर बीमारियों से बचाव करें।
बैठक में उपसरपंच पोषण लाल देवांगन, पंच अशोक देवांगन, उषियन्त सोनकर, मोहित देवांगन, केसरबाई यादव, सत्तरिका देवांगन, योगेश्वरी निषाद, पुष्पा देवांगन, डिलेश्वरी चौधरी, मितानिन सावित्री साहू, सरोज जांगड़े, रामेश्वरी साहू एवं भानबाई निर्मलकर उपस्थित रहे।