पँचायत सचिवों के आंदोलन से सुशासन तिहार असफल – महेन्द्र कुमार साहू
पाटन। प्रदेश पँचायत सचिव संघ के आह्वान पर पाटन आंदोलन स्थल पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शासन प्रशासन की सद् बुद्धि के लिए सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व आंदोलनरत पँचायत सचिवो ने भगवान हनुमान की आरती पूजा करके मोदी की गारंटी व भाजपा के जन घोषणा पत्र में शामिल पँचायत सचिवो के शासकीयकरण के लिए कामना किया गया। पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व दुर्ग जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि आज आंदोलन का 27 वां दिन और पूरे प्रदेश में शासन द्वारा 11 अप्रेल 2025 तक सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीण जनता व हितग्राहियों से विभिन्न योजनाओ के लिए आवेदन लिया गया है जो कि पँचायत सचिव के आंदोलन में चले जाने से मात्र खाना पूर्ति बस हो के रह गया है शासन के योजनाओ को जनमानस तक पहुचाने वाला कोई नही है और किस हितग्राही को कौन से योजना के तहत आवेदन करना है जिसका मार्गदर्शन करने वाला कोई नही होने के कारण सुशासन त्योहार फीका साबित हो रहा है व आम जनता भटक रहे है जिसके कारण माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि सुशासन त्योहार में मोदी की गारंटी को अमल में लाते हुए पँचायत सचिवों को शासकीयकरण करके तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारियों की सुविधा प्रदान किया जाय। प्रांतीय महामंत्री यशवंत आडिल, ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर, गिरधर वर्मा,बिहारी साहू, द्वारिका यादव सहित सचिवो का कहना है कि नव निर्वाचित सरपंचों का प्रभार नही हुआ है, सरपंचों का प्रभार हुआ है वहा बैंक खाता संचालन रुका हुआ है व डीएससी, 15वें वित्त GPDP, प्रधानमंत्री आवास योजना,जन्म, मृत्यु, विवाह,पंजीयन, आय जाति, निवासी प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड,आवास प्लस सर्वें,राशनकार्ड,नल जल, मनरेगा सहित विभिन्न निर्माण एवम विकास कार्य सहित 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य प्रभावित है।