संकट मोचन हनुमान हमारे सुरक्षा कवच-रश्मि वर्मा…. खपरी में हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई

रानीतराई।जय बजंरग मानस मण्डली व समस्त ग्रामवासी खपरी के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रश्मि भेदप्रकाश वर्मा सदस्य जप पाटन,अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,मनोज पटेल सरपंच, पुष्पा पटेल उपसरपंच,पुलस्य साहू,इतवारी साहू, गरीबा शुक्ला ने सिया रामचंद्र जी हनुमान जी महराज की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुख समृद्धि शांति खुशहाली की मंगलकामना किए।साथ ही एक दिवसीय मानसगान सम्मेलन जिसमे जय बजरंग मानस मंडली खपरी,शिव सुमन मानस मंडली भिलाई,संगीत मानस मंडली निपानी,रामकिंकर मानस मंडली भिलाई ,सीताक्षी मानस मंडली सिंघदेही,नव जागृति मानस मंडली पचपेड़ी की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि रश्मि भेदप्रकाश वर्मा ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई प्रेषित करते हुए सबके कण कण में सियाराम जी, हनुमान जी बसे हुए है।जरूरत है हम सबको सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास की।उन्होंने पोषण पखवाड़ा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योगदान को सराहते हुए पूरा छत्तीसगढ़ कुपोषण की दिशा में आगे बढ़ गया है,आज हमारे आने वाली पीढ़ी वीर हनुमान की तरह बलशाली बने।पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।इस दौरान पुरेंद्र रघुवंशी, छबिराम पटेल,शत्रुहन पटेल डेरहा राम,भागचन्द पटेल, हिम्मत मानिकपूरी,आशाराम,अजय साहू,टिकेश पटेल,कृपा पटेल,राजेश पटेल,विनय मारकम हनुमान मंदिर समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *