पोषण पखवाड़ा, देवादा में लगाई गई पोषक व्यंजन की प्रदर्शनी ,हितग्राही हुए लाभान्वित,,

जनपद सदस्य श्रीमती उर्वशी वर्मा के प्रयासों से देवादा होगा कुपोषण मुक्त,,

पाटन,,,महिला एवं बाल विकास विभाग पाटन परियोजना अंतर्गत पाटन सेक्टर के ग्राम देवादा के ग्राम पंचायत भवन में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत  पोषण  व्यंजन की प्रदर्शनी,गोद भराई,अन्न प्रशान एवं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि जनपद सदस्य उर्वशी वर्मा रही  ज्ञात हो कि जनपद सदस्य उर्वशी वर्मा के प्रयासों से  विभाग के द्वारा ग्राम देवादा को कुपोषण से मुक्त करने के लिए  लक्ष्य निर्धारित किया है   कार्यक्रम में 6 गर्भवती का गोद भराई,4 बच्चों का अन्न प्रासन किया गया कुर्सी दौड़ में प्रथम प्रेमलता,द्वितीय पुष्पा विजेता रही रेडी टू ईट से व्यंजन बनाया गया जिसमें अरसा, खुरमी,पपची इत्यादि बना कर प्रदर्शित किया गया

मुख्य अतिथि जनपद सदस्य उर्वशी वर्मा ने कहा कि  गांव को  कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रयास जारी रहेगा श्रीमती वर्मा ने कहा कि बच्चे जब स्वस्थ रहेंगे तभी वे अपने माता पिता  के मार्गदर्शन में गांव एवं प्रदेश के कर्णधार बनेंगे जनपद सदस्य श्रीमती वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका अपने कर्तव्य में लगे रहे जिससे हमारे नौनिहाल तंदुरुस्त रहे

परियोजना अधिकारी छाया वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता सहायिका पोषण पखवाड़ा में दिए गए कार्यों के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भागीदारी ईमानदारी से निभाए

मंच संचालन  विभाग की प्रवेक्षक झरना दास  ने किया आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी छाया वर्मा  ने किया इस अवसर पर सभी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ,ग्राम की महिलाएं एवं विभाग के प्रवेक्षक परियोजना अधिकारी छाया वर्मा ,पर्यवेक्षक स्नेहलता गौतम, डॉ नम्रता तिवारी, झरना दास,समता सिंह, संध्या सिंह, तिलोत्तमा मोटघरे, मेघा मोहरिल, ममता साहू, सुनीता पुसम, उर्वशी देशलहरे,नम्रता तिवारी, वर्मा, कंचन राठी के अलावा अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *