पाटन,,महिला बाल विकास विभाग पाटन परियोजना अंतर्गत सांतरा सेक्टर के ग्राम सोरम में द्वारा दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक के आयोजित पोषण पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस में “बेनिफिशरी मॉड्यूल है सी सैम मॉड्यूल के क्रियान्वयन” कार्यक्रम आयोजित में किया गया ।
जिसमें lपर्यवेक्षक नम्रता तिवारी, सरपंच श्रीमती शशिकरण बजाज, पंच लक्ष्मी भारती , कल्याणी नायक, पार्वती टंडन,मितानिन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीरा वर्मा, गोमेश्वरी नायक, सहायिका निर्मला वर्मा और अनेक ग्रामीण महिलाएं व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी द्वारा ग्रामीणों को सी सैम कार्यक्रम, पोषण चार्ट में रंगों का महत्व, उनके बच्चों की पोषण स्थिति,स्वास्थ्य, पोषण, कुपोषण , कुछ बच्चों का भूख परीक्षण कर उसकी महत्व की जानकारी दी गई और लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।