पाटन। स्थानीय साहू समाज पाहंदा(अ) में भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती समारोह हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय साहू समाज के दान राशि से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कर्मा मंदिर प्रांगण बाजार चौक से शीतला मंदिर तक कलश यात्रा निकाल कर की गई। मुख्य अतिथि नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,विशेष अतिथि कल्याण साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष झीट, मोहन साहू पूर्व सरपंच एवं प्रचार सचिव तहसील साहू संघ पाटन, खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन, प्रेमलाल साहू कोषाध्यक्ष साहू समाज पाहंदा सहित अन्य थे।
महासचिव खेमलाल साहू ने कहा पाहंदा के स्वजातीय जनों ने अपने कमाई के कुछ अंश लगाकर समाज के लिए भवन निर्माण कर ऐतिहासिक काम किया है। आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा भी दे।
मौके पर मुख्य रूप से किशन हिरवानी,गायत्री साहू,राजू साहू, प्रहलाद साहू,सुखदेव साहू, डोमन साहू,भारत साहू,बलदेव साहू,प्रेमलाल साहू,मनोहर साहू,पुनीत राम साहू,कुंजलाल साहू,मोहन साहू,शिशुपाल साहू,भूपेंद्र साहू,दौलत साहू,दौवाराम साहू, बसंता साहू, भारती साहू,अमरीका साहू,सरस्वती साहू,देवकी साहू,सोनी साहू ,दीपमाला साहू,पूजा साहू,प्रीति साहू सहित अन्य उपस्थित थे।