पाटन। छग ठेठवार यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ की पहल पर पूरा समाज के लोगो ने एक अनोखी मिशाल पेश की है। समाज के एक बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग किया है। आज ग्राम गाड़ाडीह जाकर समाज के पदाधिकारियों ने लड़की के पिता को नगद 38200 रुपए भेंट किया। साथ की विवाह की शुभकामना भी प्रेषित किया। बता दे कि नंदलाल यादव का जीविकोपार्जन दूध बेचकर होता है। लेकिन कुछ दिन पहले उसके पूरा मवेशी एक साथ चोरी हो गया। वही आगामी 14 अप्रैल को नंदलाल की बेटी कल्पना का विवाह तय हो गया है। नंदलाल के परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया। जिसे देखते हुए बेटी की विवाह के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। नंदलाल यादव गाडाडीह निवासी है उनकी बेटी कल्पना की विवाह हेतु आर्थिक सहयोग यादव ठेठवार समाज द्वारा 38200 रूपये भेंट किया गया। इस अवसर पर परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, रामसिंह यादव प्रदेश संरक्षक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ,रमन यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महासभा , गणेश राम यादव संरक्षक धमधा राज, सरोज यदु प्रदेश प्रचार मंत्री महासभा, नवीन यदु उपाध्यक्ष रायपुर राज हरिराम यदु अध्यक्ष महानगर ईकाई रायपुर,अमन यादव, बलराम यादव प्रदेश सलाहकार युवा प्रकोष्ठ,ईश्वर यादव अध्यक्ष पाटन राज,अश्वनी यादव सचिव पाटन राज ,मनोज यादव,गोरे लाल यादव, भूपेन्द्र,तरूण, सहित गाड़ाडीह के स्थानीय स्वजन एवं नंदलाल यादव के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
ठेठवार यादव समाज ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, गाड़ाडीह में बिटिया की शादी के लिए किया आर्थिक सहयोग
