
पाटन / ग्राम रानीतराई में भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा गुरुवार को महावीर जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भखारा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामों से जैन समाज के परिजन सपरिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ, जिसमें धर्म ध्वजा के साथ श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंचीय कार्यक्रम में ज्योति पारख (अध्यक्ष, नगर पंचायत भखारा), सतीश रायसोनी (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत कुरूद), दीपमाला विजय कोचर (सदस्य, जनपद पंचायत पाटन), राधेलाल लोढ़ा (समाजसेवी, दुर्ग), थानमल ओस्तवाल (हास्य कवि, गुंडरदेही), हरख पारख (अध्यक्ष, शासकीय महाविद्यालय भखारा) एवं रश्मि वर्मा (जनपद सदस्य) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जैन युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 122 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही, 30 जरूरतमंद बच्चों को स्टडी किट वितरित कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आसकरण जैन ने किया तथा जैन समाज के अध्यक्ष यादमल गोलछा एवं महावीर जयंती समिति के अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी अतिथियों एवं सहभागीगण का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गौतमचंद चौरड़िया,भरत नाहर,संतोष चौरड़िया,प्रमोद जैन,प्रेमचंद जैन,मनीष जैन,भविष्य जैन,आशीष जैन,चंद्रकैलाश बैद सहित अन्य उपस्थित रहे