शिवांगी चतुर्वेदी बनी वन सभापति समर्थकों ने मनाई खुशियां

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका: जिला पंचायत गरियाबंद के वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी के बनने के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई पांडुका बस स्टैंड में बीते दिनों जोरदार स्वागत कर पटाखे फोड़ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और मिठाइयां बाटी गई बता दे बता दे भाजपा नेत्री शिवांगी चतुर्वेदी के जिला पंचायत वन सभापति बनने पर वन परिक्षेत्र पांडुका से संबंधित आने वाले ग्राम पंचायत और ग्रामों में खुशियों की लहर है क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा नेत्री का वन सभापति बनने से आम जनता ने बहुत से आशाएं लगाई है जिसमें मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र पांडुका में हो रहे हैं अवैध शिकार को रोकना, पेड़ों की अवैध कटाई सहित पर्यावरण के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर आम जनता ने बड़ी आस लगाई है। बता दे की वन परिक्षेत्र पांडुका में ऐसे कई चौकीदार बीट गार्ड है। जो अपना मूल कार्य भूलकर अन्य कार्यों मे जायदा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।और सूत्रों की माने तो लकड़ी तस्करों और शिकारीयो के साथ मिल जंगल और जंगली जानवरों के लिए खतरा साबित हो रहा है।और इन्हीं के कारण बीते कुछ साल में जिस तरह से अवैध शिकार बढा है।और हिरणों की झुंड जो कभी दिखा करता था वह अब गिने चुने बचे है।जो अंचल वासियों के लिए चिंता का विषय है। इसको लेकर वन्य प्राणी जीव जंतु प्रेमियों वा प्राकृतिक प्रेमियों में निराशा छाई हुई है क्योंकि आज तक वन मंडल गरियाबंद के वन परिक्षेत्र पांडुका इस अवैध शिकार को नहीं रोक पाई है, नहीं पेड़ों की अवैध कटाई तो वही गांव-गांव में अवैध रूप से बंन रहे लाल ईट से पर्यावरण पूरी तरह तबाह हो रहा है लोग दिखावे के लिए अपने खेतों से लकड़ी लाने की बात कहते हैं। पर असल में जंगल से ही आज भी लकड़ी काट कर लाल ईट पका रहे हैं और उसे ऊंची दाम में बेचकर हर साल मुनाफा कमा रहे हैं जिसमें कुछ चौकीदार और बिट गार्ड का कमीशन फिक्स है। ऐसे बहुत सी मामले है।जिसको लेकर भविष्य में लोग वन सभापति को अवगत कराने की बात कह रहे हैं।तो वही नव निर्वाचित वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी के स्वागत में सोहन साहू, स्निग्धा शर्मा ,नागेंद्र साहू गौतम शर्मा कन्हैया चक्रधारी खिलावन सिन्हा, रूपेंद्र तारक, केशव साहू,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *