रायपुर,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के बेनर तले रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे को महापौर बनने पर उन्हे श्रीफल और उनके नगर निगम के कर्मचारियों के साथ साथ नगर के सभी नागरिकों को बधाई देते प्रतिनिधि मंडल ने जनहित में नेक कार्य करने के लिए पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी
प्रतिनिधि मंडल ने अपने पत्र में महापौर से इस भीषण गर्मी में जल को बचाने के लिए भी प्रयास करने का अनुरोध किया है पत्र में कहा गया है कि नगर निगम के सभी पब्लिक नलों में लोहे की टोटी को वेल्डिंग कर लगाई जाय ताकि अनावश्यक जल के बहाव को रोक कर जल को आने वाले कल के लिए जल संरक्षित रखने में नगर निगम कोशिश करे पेंशनर्स कल्याण समिति ने जनता से भी जल बचाने अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने अपने घरों के नलों में टोटी लगाएं और कार आंगन आदि धोने के लिए सीमित जल का उपयोग करें ताकि जल बचा रहेगा तो कल आने वाली पीढी उपयोग करेगी है अनावश्यक पानी बहता रहता है इसे रोकने में आप सभी का जनसहयोग कर नगर निगम का संबल बढ़ाये l
छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव तीर्थ राम यादव के साथ साथ प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सौपे गये पत्र में इन लोगों ने हस्ताक्षर किए जिनमें मुख्य रूप से शिरीष त्रिवेदी, गणेश राम यादव, अलख राम साहू , अविरल धनगर, गणेश राम बेनर्जी, पर्मेश्वेर यादव, महेंद्र चंद्रा, सतीश पैकरा, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल है