माँ कर्मा साधारण जन्म लेकर असाधारण कर्म कर संसार में पूज्यनीय हो गई – हर्षा चन्द्राकर

सेलूद/ भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती के अवसर पर अरसनारा परिक्षेत्र के स्थानीय साहू समाज लोहरसी में महोत्सव आयोजित किया गया , उक्त अवसर पर सर्वप्रथम सुबह से महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर गाँव में शोभा यात्रा कर भक्त माता कर्मा की आरती पूजा कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्षा लोकमणि चंद्राकर पूर्व सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ने ऊपस्थित जन समुदाय को भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती की बधाई प्रेषित किया। भक्त माता कर्मा अपने भक्ति के प्रताप से भगवान जगन्नाथ स्वामी को प्रसन्न कर अपने हाथों से खिचड़ी का भोग लगाया । माता कर्मा अपने कर्म के करण पूज्नीय हुआ, उन्होंने मानव मानव समाज के उत्थान के लिए काम किया, समाज मे व्याप्त कुरुतियों को दूर करने का कार्य किया। प्रमुख अतिथि खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम ही हमारी पाठशाला है, जिसमे समाज के युवा वर्गो को जोड़ने हेतु युवा महोत्सव एवं महिलाओं को जोड़ने को तीज महोत्सव का का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है । आज जो युवा पीढ़ी नशा के क्षेत्र में दिशा भटक गए हैं, उनको समाज के मुख्यधारा में जोड़कर काम करने का अवसर है। भक्त माता कर्मा एक साधारण जन्म लेकर असाधारण काम कर संसार मे पुज्यनीय हो गई, उनके बताए संदेश को अपने जीवन में धारण कर काम करने की आवश्यकता है। हरिशंकर साहू अध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र ने कहा कि लोहरसी में अरसनारा परिक्षेत्र के तत्वाधान में सामूहिक आदर्श विवाह ग्राम ढौर से चार जोड़ा से हमारे समाज के वरिष्ठजनों ने प्रारम्भ किया , जिनका आज 22 वें वर्ष का आयोजन झीठ परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वरडीह में 19 एवं 20 अप्रेल को आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में आप सभी अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें। ग्राम लोहरसी में नवनिर्वाचित युवा सरपंच राकेश साहू का समस्त अतिथियों ने सम्मान किया। मंच संचालन अर्जुन गजपाल ने किया।
इस अवसर पर कौशल बनपेला, उषा साहू उपाध्यक्ष द्वय अरसनारा परिक्षेत्र,बलराम साहू, घाँसीराम साहू, मंगलेश साहू,दयानन्द साहू, महेंद्र साहू, विनोद साहू,दिनेश साहू,संतोष साहू,अमृत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन वरिष्ठजन, महिलाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *