पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के बैनर तले 19 एवं 20 अप्रैल को झीट परिक्षेत्र के अमलेश्वरडीह में तहसील स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है।
22 वें वर्ष के आयोजन को लेकर स्थानीय इकाई अमलेश्वरडीह के सामाजिक जनों में उत्साह है। आयोजन स्थल की समतलीकरण कार्य जेसीबी के माध्यम से शुरू किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद ओमप्रकाश साहू, उमेश साहू, रामाधार साहू, ताम्रध्वज साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।