- गाड़ाडीह पंचायत में ब्लाक स्तरीय गृह प्रवेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पाटन। मोदी की गारंटी में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रदेश में तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएम आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में ब्लॉक स्तरीय गृह प्रवेश पूजन का आयोजन नवरात्र के पहले दिन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित मकान की पूजा-अर्चना की गई और हितग्राहियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष कीर्ति नायक , जिला पंचायत सदस्य नीलम राजेश चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा ने पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राही, जिनका पक्का आवास बनकर तैयार है, ऐसे 150 लोगों को घर की चाबी देकर सम्मानित किया गया।

जनपद पंचायत सीईओ जागेंद्र साहू ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए आवास योजना के बारे जानकारी दी। नवीन आवास के लिए मोबाइल एप से कैसे स्वयं सर्वे कर सकते हैं, उसकी जानकारी साझा की। जिन लोगों का पक्का घर अभी तक नहीं बन पाया है, वे अपने पंचायत में पंजीयन करा सकते हैं और जिनके आवास अधूरे हैं, उन्हें स्थानीय आवास मित्रों की मदद से जल्द ही पूरा किया जाएगा।
संचालन नरेश साहू ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर,दरबार मोख़ली मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रकाश साहू,स्वेता यादव, जनपद सदस्य दुलारी यादव,मटंग सरपंच अमित हिरवानी,भास्कर वर्मा ,राम सुमेर छेदेया अंकित शर्मा, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित रहे।