दुर्ग शहर,,, भारत भूषण वर्मा को दिल्ली में वाणिज्य मंत्रालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी बनाये जाने पर पर्यावरण मित्र रिसाली के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है,
,भारत भूषण वर्मा पूर्व में दुर्ग संभाग में बी एस एन एल के महाप्रबंधक के रुप मे सेवाएं दी है,इस पद में रहते हुए उन्होंने,पर्यावरण के क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों के साथ अपनी सहभागिता प्रदान की,,पर्यावरण मित्र रिसाली नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर ललित वर्मा,राजेन्द्र वर्मा,रूपेंद्र वर्मा,हरीश साहू,टीकाराम साहू,महेश चंद्राकर,विपिन वर्मा, अजय चंद्राकर,पवन चंद्राकर,नरेंद्र राणा,सुधीर बंछोर,पूरन देशमुख,शिव चंद्राकर,देवेंद्र तिवारी,मधुर देवांगन,नागेंद्र मरावी,गोविंद साव,योगी चंद्राकर, मोरध्वज चंद्राकर,योगेश साहू,,घनश्याम साहू,सोमेश्वर साहू,श्रीमती कृष्णा चौधरी,सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर,पार्षद चंद्रभान ठाकुर, किरण नायडू,रामजी ठाकुर,कमलेश हिरवानी,एस एन सिंग,रोमशंकर यादव,प्रेम मढ़रिया,सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाई ही है।