पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा झीट परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वर डीह में 19 एवं 20 अप्रैल को कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि शामिल होने आज तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर उनकी सहमति लिए। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने आयोजन में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान किए। वे द्वितीय पहर में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू,खेमलाल साहू, गंगादीन साहू, किशन हिरवानी, हरिशंकर साहू, रामनारायण साहू, ओमप्रकाश साहू पालिका उपाध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, उमेश साहू, सरिता साहू,गोपेश साहू,रामाधार साहू, बलराम साहू, गिरधर साहू, ताम्रध्वज साहू, जय साहू सहित अन्य उपस्थित रहे l