पाटन। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य की सभी मौजूदा शराब दुकानों को जारी रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही, उन क्षेत्रों में जहां अब तक शराब दुकानें नहीं थीं, वहां 10% यानी 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा, प्रीमियम शराब की दुकानों की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है।इस प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। सरकार का कहना है कि नए स्टोर्स से राजस्व बढ़ाने और लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा। हालांकि, इस निर्णय पर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्राम गृह पाटन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में 67, दुर्ग जिला में 16 और पाटन क्षेत्र में 6 नई शराब दुकान खोलने की तैयारी में है। यह सरकार पूरे प्रदेश को शराब में डूबा देना चाहती है। भाजपा सरकार महतारी वंदन का पैसा शराब बेचकर वसूल रहे है। पाटन क्षेत्र के अमलेश्वर में शराब दुकान खोलने की पूरी तैयारी हो गई थी। क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद नगरीय चुनाव के कारन प्रस्तावित शराब दुकान भी खोला गया। अब चुनाव हो चुका है। इसलिए अब फिर से खोलने की तैयारी में है। श्री बघेल ने कहा असोगा में कच्ची शराब बिक्री रोकने के नाम पर शासकीय शराब दुकान खोला गया था उसके बाद भी वहां अवैध कच्ची शराब बिक्री बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर शराब दुकान खुलेगी या फिर शराब दुकान खोलने की भी तैयारी की जाएगी तो कांग्रेस द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी।