खबर हेमंत तिवारी
पांडुका /लंबे अरसे के बाद एक बार फिर ग्राम पंचायत पाण्डुका में दारू भट्टी खुलने का कयास। लगाया जा रहा है क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया में दारू भट्टी खोलने का खबर जमकर वायरल हो रहा है। हाला कि इस में कितनी सच्चाई है।इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते।।और।ये भ्रामक जानकारी भी हो सकता इसे आबकारी विभाग का पत्र बता कर गरियाबंद जिले के झाखरपारा ,रसेला,पांडुका तरीघाट,खड़मा ,सीनापाली ,फुलकरा , कोचबाय , धवलपुर में शराब भट्टी खोलने की अनुमति प्राप्त हो गई है । इस प्रकार एक विभागीय पत्र वायरल हो रहा है ।पर मदिरा प्रेमियों सहित अन्य लोगों मोबाइल में छा गया है। पांडुका अंचल में एक समय था जब यहां दारू भट्टी थी तो लोग बताते हैं कि यहां बिजनेस बहुत होता था।मतलब कि अन्य बिजनेस भी बहुत होता था ऐसे में दुकानदारों में खुशी की लहर है। किसको कितना फायदा होता था यह तो सब जानते हैं।

और उस समय पांडुका शराब भट्टी को बंद करने के लिए बहुत हड़ताल आंदोलन का दौर भी चला था और अंततः शराब भट्टी बंद हो गया था।पर एक बार फिर पांडुका में शराब भट्टी खुलने की खबर से मदिरा प्रेमियों में खुशी की लहर है।ऐसे में चखना सेंटर वालों, सहित अन्य दुकानदारों की ग्राहकी बढ़ाने वाली खबर है। शराब भट्टी बंद होने से गांव-गांव में कच्ची शराब की भारी बिक्री चालू हो गई थी और बिना डिग्री वाले महुआ की शराब लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। शराब भट्टी खुलने से अवैध शराब पर अंकुश लगेगा।

पर आज भी शराब कोचिया ब्लैक में अधिक रेट में बेच कर माला माल हो रहा है। हालांकि जब सरकार के द्वारा शराब भट्टी को प्रोत्साहन है।तो शराबी शराब पीना नहीं छोड़ने वाले हैं।
,,,,,,,,,,,,,,,,,तो वही इस बारे में आबकारी अधिकारी गरियाबंद मुकेश अग्रवाल से पूछे जाने पर बताया कि अभी ऐसा कुछ आदेश जारी नहीं हुआ है।हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिला है। न ही कुछ ऐसा प्रस्ताव हुआ है।