छतीससगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव तीर्थराम यादव ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सेवानिवृत कर्मचारीगण सेवानिवृत होने के उपरांत अपने पेंशन निर्धारण के लिए वि वि के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियो से अनुनय विनय करते हुए विगत 3 – 4 वर्षो से लगातार कई चक्कर लगाते लगाते थक गये हैं लेकिन उनका प्रकरण आज पर्यंत तक वि वि स्तर पर निराकृत करा कर शासन को नहीं भेजा गया है

lउक्त संबंध में 17 मार्च 2025 को प्रातः 11.30 बजे वि वि परिसर में सभी सेवानिवृत कर्मचारीगण एकत्रित होकर एक मीटिंग कर यह निर्णय लिया गया कि एक माह का समय वि वि को दिया जाये lइस एक माह के तय समय सीमा में यदि वि वि सभी की सेवा पुस्तिका / पेंशन प्रकरण शासन को नहीं भेजता है तो सभी सेवानिवृत कर्मचारीगण मात्र एक सप्ताह की पूर्व सूचना पत्र देकर वि वि के मुख्य कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी l

आज की बैठक में कर्मचारीगण उपस्थित हुए जिसमें डा रामानुज शर्मा, बी यस राजपूत, अशोक पाठक, बसंत औसर , हरीश पांडे, राजेंद्र औसर, रूप चंद साहू, बी डी मालवीय, प्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अभय राम साहू,गणेश राम यादव, अलख राम साहू , लक्ष्मी नारायण तिवारी, सोनसाय ठाकुर , कुबेर, हिरण सोना के अलावा अन्य शामिल रहे