दुर्ग। बोरसी वार्ड 51 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन जीविका स्व सहायता समूह एवं युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में सांस्कृतिक भवन बोरसी कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका बाघमार, महापौर दुर्ग नगर निगम, विशिष्ट अतिथि डॉ भारती साहू संचालिका अथर्व कालेज धनोरा, डॉ मानसी गुलाटी समाजसेवी, सुश्री पायल जैन समाजसेवी, डॉ जया साहू एमडी (आयुर्वेद), डॉ पुष्पा पुरषोत्तमम जिला नोडल अधिकारी नवभारत साक्षरता, श्रीमती कमला कुलदीप व्याख्याता उपस्थित रहे। अतिथियों ने उद्बोधन में शिक्षा,संस्कार एवं रोजगार के माध्यम से समाज के विकास की बात कही। मुख्य अतिथि महापौर बाघमार जी ने जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के कार्यों की सराहना करते हुए समूह के अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू एवं सदस्यों को रोजगारोंमुखी एवं महिला उत्थान के कार्यों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 51 एवं 52 के आंगनबाडी कार्यकर्त्ता व सहायिका तथा मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। महिला उद्यमी एवं शिल्पकारों के साथ साथ नवनिर्वाचित महिला पार्षदों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती देवकी टंडन, सविता साहू, सोहद्रा गन्धर्व, गुनेश्वरी साहू, चेमिन साहू, आशा साहू, सतरूपा यादव, पुष्पा साहू, सुमन साहू, लक्ष्मी, सीमा साहू, ममता साहू, गिरजा साहू, ज्योति चंद्राकर, सगदेव, रूपा साहू, बसंत साहू, चाणक साहू, विजेंद्र साहू, ऋषि चंद्राकर, पीयूष साहू, सुशील साहू एवं समूह की बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रूपा साहू द्वारा एवं युवा शक्ति संगठन के संरक्षक शिक्षक नरोत्तम साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष कौशल साहू एवं वार्ड पार्षद जेम्स साजन जोसफ का विशेष सहयोग रहा।
जीविका स्व सहायता समूह बोरसी कर रही अग्रणी कार्य – अलका बाघमार
