छुरा: नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने विधायक रोहित साहू से की मुलाकात

छुरा,,…… गरियाबंद जिले के नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद जनपद पंचायत छुरा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीरा वेश ठाकुर, एवं मड़ेली से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ईश्वर निर्मलकर, माधव निर्मलकर, वेशनारायण ठाकुर, तेजराम निर्मलकर, मनहरन सिन्हा,लाला यदु, दमेश साहू,किसन नंदे बिसहत निर्मलकर,परदेशी राम सोनवानी सहित रोहित साहू विधायक (राजिम) के निवास पर होली पर्व सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद लिया। विधायक रोहित साहू ने मीरा वेश ठाकुर को जीत की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, और जिला पंचायत में मिली ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। रोहित साहू ने कहा कि जनता ने भाजपा सरकार पर अभूतपूर्व विश्वास जताया है। अब सभी को गरियाबंद जिले के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें, ताकि अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरियाबंद के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनहित की मांगों को भी पूरा किया जा रहा है। सभी बेहतर काम करेंगे तो भाजपा और सरकार दोनों को मजबूती मिलेगी

। जनपद पंचायत छुरा क्षेत्र क्रमांक 06 से मीरा वेश ठाकुर (मड़ेली) निर्वाचित हुए। 04 मार्च को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन जनपद पंचायत छुरा के सभागार में हुई। गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुए। जिसमें दो उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी ताल ठोंकी, दोनों उम्मीदवार के मत बराबर हो गए । दोनों दावेदारों के मत बराबर होंने के बाद निर्वाचन अधिकारीयों व सभी जनपद सदस्यों के बीच टाॅस किया गया जिसमें श्रीमती मीरा वेश ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज हासिल किए। अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवा दिए। जिस तरह विरोधियों ने कांटे बोए हुए थे ,पर किसी का कुछ नहीं चला। मीरा ठाकुर ने जीत हासिल कर चुनाव जीत कर साबित कर दिया कि, “कांटों के बीच में ही गुलाब खिला करते हैं। मीरा ठाकुर ने जनपद सदस्य और उनके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता साबित की है। शिक्षित,सरल स्वभाव, और मिलनसार व्यक्तित्व कारण वे दूसरी बार अध्यक्ष पद जीत हासिल कर क्षेत्रवासियों की पसंद बनी।

श्रीमती मीरा ठाकुर ने जीत के बाद सभी मतदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह गांव के विकास और जनसेवा के लिए तत्पर रहेगी। उनका कहना है कि वे ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *