पाटन। सत्येंद्र सिंह राजपूत सेवानिवृत्त मुख्य लिपिक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विश्राम गृह पाटन में किया गया l
इस कार्यक्रम अतिथि के रूप में विकासखंड पाटन के 3 पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी पी. के. एस बघेल डीईओ राजनांदगांव, डॉ. के. वी. राव डीईओ डीईओ रायगढ़, टी.आर. जगदल्ले डीईओ धमतरी, अमित घोष सहा. संचालक डीईओ दुर्ग, पी. के. महिलांगे बीईओ पाटन उपस्थित रहे l
सभी अतिथियों के द्वारा आशीष वचन प्रदान किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी पीकेएस बघेल द्वारा अपने कार्यकाल में राजपूत जी के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा तथा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवनकी कामना की गई l
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता टिकेंद्र नाथ वर्मा संभागीय लिपिक संघ अध्यक्ष एवं सहयोगी गोपेंद्र चंद्राकर ब्लॉक लिपिक संघ अध्यक्ष के तत्वाधान में साल,श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सत्येंद्र राजपूत सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया l इस अवसर पर टिकेंद्र वर्मा जी ने उद्बोधन में कहा कि होली की मस्ती और रंगों की जीवन में सजीव विविधता होनी चाहिएl जिससे जीवन का कार्य क्षेत्र उत्सव और आनंद से पूर्ण किया जा सकेl
गोपेंद्र चंद्राकर ने कहा जिला कार्यालय में रहते हुए राजपूत भईया ने सभी लिपिको से मैत्रीपूर्ण भाव व्यवहार किया एवं छोटे-छोटे कार्य हेतु अपने स्तर संपन्न कर दिया जाता था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष जाना ना पड़ेl
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हिंदी साहित्य समिति पाटन के अध्यक्ष हेमंत देवांगन ने भी संबोधित किया और इस अवसर पर कविता यह मध्यांतर है- जीवन का सुनाई
सत्येंद्र सिंह राजपूत सेवानिवृत्त मुख्य लिपिक अपने अनुभव साझा करते हुए कहा 4500 रुपए की नौकरी छोड़ते हुए सन 1990 में मात्र 1150 रुपए वेतन में डॉडी लोहारा में प्रथम ज्वाइनिंग किया और आज 34 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्ति पर आज इस सम्मान से मुझे गर्व एवं खुशी हो रही है l मैंने अपने जीवन काल में निचले स्तर से कार्य प्रारंभ किया तथा नाम, मान सम्मान का परवाह नहीं किया गया तथा वेतन विसंगतियों दूर करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहा। आज के सम्मान के लिए बहुत ही भाव अभिभूत हुए तथा मुख्य आयोजन कर्ता एवं उपस्थित सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया l
इस कार्यक्रम का संचालन कमल देवांगन शिक्षक द्वारा किया गया जिसमें राजकुमार राजपूत, चंद्र प्रकाश साहू, रणधीर पांडे, रमेश यादव, ईश्वरी प्रसाद कुर्रे, मनीराम देवांगन, घनश्याम सिंह वर्मा, रोहित वर्मा, ओंकार यादव, भूपेंद्र वर्मा, हेमंत वर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l