दुर्ग में 13 अप्रेल को विशाल कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन

  • साहू समाज की आराध्य देवी कर्मा देवी सेवा, त्याग और भक्ति समर्पण की देवी हैं


दुर्ग। मां कर्मा देवी का जन्म पापमोचनी एकादशी के दिन चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी को हुआ था। 25 मार्च को कर्मा माता की जयंती पूरे प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी।
मां कर्मा देवी भगवान की महान भक्त थीं, इसलिए श्रीकृष्ण ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए थे। तब माता ने भगवान श्रीकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई थी। अत: इस दिन मां कर्मा देवी का पूजन-अर्चन अनिवार्य रूप से करने तथा खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटने की परम्परा है। इस दिन साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। यह आयोजन जन्म दिन से लेकर पूरे एक महीने तक चलता है।
इस अवसर पर दुर्ग जिला साहू संघ एवं दुर्ग शहर तहसील साहू संघ के संयुक्त तत्वाधान में यह निर्णय लिया गया है कि कर्मा माता की जन्म जयंती के अवसर पर दुर्ग मानस भवन में 13 अप्रैल को विशाल कर्मा जयंती का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले भर के समाज के लोग इस कार्यक्रम विशाल कार्यक्रम में शामिल होंगे
यह आयोजन प्रतिवर्ष जिले के अलग अलग स्थानों में किया जाता है। इस वर्ष दुर्ग शहर में किया जा रहा है, आयोजन में 1001 कलश यात्रा के साथ शुरुआत होगी उसके पश्चात सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अतिथियों का अगमन एवं सामाजिक जानो का विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान होगा। एवम समाज के प्रतिभाओ का सम्मान होगा।
रविवार को जिला साहू सदन केलाबाड़ी में जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिले के पदाधिकारी एवं तहसील अध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें यह निर्णय लिया गया की 13 अप्रैल को विशाल रूप में कर्मा जयंती का आयोजन दुर्ग शहर में किया जाएगा। इसके स्थान के लिए मानस भवन दुर्ग को चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू प्रदेश महामंत्री लखन साहू जिला भीखम साहू जिला महामंत्री जिला महामंत्री राकेश साहू कोषाध्यक्ष दिलीप साहू तहसील अध्यक्ष, पोषण साहू, पुसाउराम साहू , श्याम लाल साहू , दिनेश साहू,
छात्रावास अधीक्षक सुनील साहू, सचिव शोभा साहू,महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती देवश्री साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू, धनंजय साहू, एवं कुलदीप साहू
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राकेश साहू ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *