अहिरवार समाज के चार जिला के अध्यक्ष बने सतीश चौरे

खबर हेमंत तिवारी

राजिम/ गरियाबंद जिला, रायपुर जिला, धमतरी जिला, महासमुंद जिला चारो जिला के अहिरवार समाज के अलग अलग चारों जिला में अध्यक्ष बनाए गए l बीते दिनों फिगेश्वर के बाबा कुपी के पावन धरा मे अहिरवार समाज की वार्षिक मीटिंग रखी गई थी l जिसमे सर्वसम्मति से सतीश चौरे को अध्यक्ष चुना गया l वे पहले गरियाबंद जिला के अहिरवार समाज के अध्यक्ष थे l अब वे चारो जिला के अध्यक्ष बन गए l शुरुवात संत सिरोमनी रविदास महाराज की पूजा अर्चना के साथ हुई l देवपुजन उपरांत अतिथियो का स्वागत -सम्मान किया गया l

उसके बाद 2024-25 का वार्षिक लेखा जोखा का विवरण दिया गया l 10वी, 12वी में जो विद्यार्थी को सबसे ज्यादा परसेंट आया उसे पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामनारायण तण्डेकर, धर्मेंद्र चौरे, सितोष झूलपेकर,डमरू चौरे, दुर्गेश भांडेकर, रंजीत भांडेकर, नन्द चौरे, घनश्याम विंझेकर, रमेश खरे, गोसाई तण्डेकर, याद राम तlण्डेकर, पोखन साहू, विष्णु तlण्डेकर, चेंतन तlण्डेकर, कुमार विदानी, शेखर विंझेकर, छनु लाल झूल्पेकर, मंजू तण्डेकर, बलदाऊ मालेकर, राजू बिंझेकर, संतराम, लीला चौधरी, सियाराम राम चौधरी, मानहरण, सुखचंद, खेलचंद पाटले, अशोक जगने, रोहित बोरसी, आदि सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *