प्रिज्म संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

पाटन। प्रिज्म संस्थान में, दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजित प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और आई क्यूं ए सी सेल के अंतर्गत किया गया l इस अवसर पर प्रिज्म संस्था की सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की महिला शिक्षिका और दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र की महिला कार्यकर्ता, और इंदु की सभी दीदी उपस्थित थे l मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी विजय बघेल, भिलाई शहर की जानीमानी डायटिशियन डॉ पूनम रतनानी,सामाजिक कार्यकर्ता महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत डॉ सोनाली चक्रवर्ती,और भिलाई स्टील प्लांट की जनरल मैनेजर श्रीमती पारामीता मोहंती मैडम उपस्थित थी l

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई l तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों का स्वागत प्लांट पॉट और छत्तीसगढ़ की कलाकृतियां ” मटपरी आर्ट” टोकन ऑफ लव के रूप में भेंट कर किया गया l साथ ही बी एड, फार्मेसी, और पीजीडीएम सभी विभाग के प्रिंसिपल का स्वागत भी प्लांट पॉट के साथ किया गया l पुनः बीएड के विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया l तत्पश्चात प्रिज्म संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती ख्याति साहू मैडम ने टॉक शो का आरंभ किया तथा उपस्थित सभी अतिथि गणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज महिलाएं अपनी पहचान स्वयं बना रही हैं, पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिला कर, ना केवल वो आर्थिक सहायता दे रही हैं, अपितु बैंक, हॉस्पिटल,स्कूल जैसे सभी कामों में सहयोग कर रही हैं l एक प्रश्न का जवाब देते हुए डॉ सोनाली मैडम ने बताया कि कैसे पुराने समय में महिलाएं हर परिस्थिति से समझौता करते हुए चलती थी और आज के समय में वह किस तरह हर परिस्थिति को संभालते हुए आगे बढ़ रही है, साथ ही उनके द्वारा संचालित स्वयंसिद्ध कार्यक्रम के तहत जागृति मिशन की जानकारी दी l पुनः ख्याति मैडम के एक सवाल पर श्रीमती रजनी विजय बघेल मैडम ने बताया कि आज की महिला को स्वयं में शसक्त होना होगा , जिससे निर्भया जैसे अपराध फिर ना हो l तत्पश्चात डॉ पूनम रतनानी मैडम ने बताया कि आज महिलाएं जहां है वो उन्हीं के कारण है , यदि महिला समाज, परिवार या किसी से भी 100 प्रतिशत की उम्मीद रखतीं है तो उन्हें भी अपना 100 प्रतिशत योगदान देना होगा l पारमीता मोहंती मैडम ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि समानता लाने हेतु महिला की तरह पुरुषों को भी घर के काम में हाथ बटाना चाहिए l गर्विता के द्वारा मनमोहक गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी गई l पुनः ख्याति मैडम ने प्रिज्म की दीदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वेद दीदी को बेस्ट वर्कर का पुरस्कार दिया l प्राचार्य डॉ अंजना मैडम ने वोट ऑफ थैंक्स के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए , सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सोनाली मैडम, के स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में तहत जागृति मिशन से बी एड विद्यार्थियों को भी जोड़ने की बात कही जो उनके इंटर्नशिप का एक पार्ट होगा l कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में गेम शो और दीदी लोगों को गिफ्ट दिया गया l तथा स्वल्पाहार के साथ इस रंगा रंग कार्यक्रम का समापन किया गया lसंपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बी . एड की सह प्राध्यापिका सुषमा मैडम के द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *