रिसाली महाविद्यालय में जलसंरक्षण हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित

रिसाली,, जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में “रेन वाटर हार्वेस्टिंग” प्रणाली स्थापित की गई । इस कार्यक्रम में डॉ. श्रीनिवास देशमुख विभागाध्यक्ष भूगर्भशास्त्र शास.वि.या.ता.स्ना.स्व.महाविद्यालय दुर्ग, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक भूगर्भशास्त्र विभाग, शास.वि.या.ता.स्ना.स्व.महाविद्यालय दुर्ग, डॉ इंद्रजीत साकेत, एवं देवव्रत उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली दो तरह से उपयोग में लायी जाती है। एक प्रणाली में वर्षा का जल जो की सतह पर होता है उसे संचयित किया जाता है, जबकि दूसरी प्रणाली में मकान की छतों पर एकत्रित होने वाले वर्षा जल का संचयन किया जाता है तथा उन्होंने यह भी बताया कि कभी भी प्रदूषित जल को संचयित कर भूमिगत जल भंडारण हेतु नहीं भेजना चाहिए ।

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की इस टीम के द्वारा महाविद्यालय परिसर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित की गई lसाइंस कॉलेज दुर्ग के द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा “save water, save earth” तथा इस प्रणाली की स्थापना से न केवल महाविद्यालय के विद्यार्थियों में जल संचयन के प्रति जागरुकता आएगी अपितु पूरा महाविद्यालय परिवार एवं स्कूल परिवार इस प्रणाली के निरंतर संचालन एवं रख रखाव का हर संभव प्रयास करेगा।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *