खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/ अंचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत पोंड में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो ने 3 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर शपथ लिया इस बार ग्राम पंचायत पोंड में नवनिर्वाचित सरपंच कौशल्या लीलाधर कंवर में जीत दर्ज की है साथ ही ग्राम पंचायत के 20 वार्ड में पंच पदाधिकारी जिसमें गिरधर साहू , खेमिन साहू, दुलेश्वर साहू ,देवेंद्र कुमार शैलेंदी हल्बा, जागेश्वरी कश्यप, बसंता ध्रुव ,त्रिभुवन कंवर, जुबेदा बेगम एकलव्य कुमार, रंजीत भांडेकर, ताराबाई, भानी कंवर, तुलसी चौरे ,कुलेश्वर साहू ,रश्मि घृतलहरे ,नारद राम कश्यप, रेवती बाई साहू ,रोशन लाल ध्रुव, पालकी कमार सभी ने भारत माता की पूजा अर्चना कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और ग्राम पंचायत सचिव युवराज सिन्हा द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया।

मौके पर ग्राम पंचायत पोंड के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे जिसमें पुनीत राम साहू कमला साहू जेठिन यादव, बृजलाल यादव ,ओम प्रकाश साहू, सुभाष चौरे ,गोपाल साहू, लीलाधर कंवर, केशव साहू, रजनी चौरे ,अमेरिका साहू ,भोज कुमारी राजेश्वरी बाई, सावित्री बाई निर्मल तारक बेणीराम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।।।