असोगा सेक्टर के कौही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का हुआ आयोजन..विविध व्यंजनों की प्रर्दशनी लगाई

रानीतराई। ग्राम कौहि में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला बाल विकास पाटन के तत्वाधान में असोगा सेक्टर के अंतर्गत कौहि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के नवनिर्वाचित पंचों व पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामवासी के उपस्थिति में आयोजित की गई आंगनबाड़ी के बहनों ने अपने हाथों से बने हुए पकवान का प्रदर्शनी भी लगाया।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि जनपद सदस्य रश्मि वर्मा, अध्यक्षता ग्राम के सरपंच लीना साहू विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच मनोरमा टिकरिहा, सचिव द्वारिका यादव एवं नव निर्वाचित पंच के अतिथि में हुआ ।

जनपद सदस्य रश्मिभेद वर्मा ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना जरूरी है जिसमें महिलाओं को सामाजिक राजनीति में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि सरकार के बिहान के द्वारा योजना के बारे में जानकारी दी अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का भी आह्वान किया।
पूर्व सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने कहा कि गांव के महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका गांव में सभी दुःख सुख में सहयोग प्रदान करते हैं उन्होंने उनके सम्मान में श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मान किया गया। ग्राम के सरपंच लीना साहू ने सभी ग्राम महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर सचिव द्वारिका यादव ने कहा कि ग्राम को मुक्त कुपोषण से दूर करने के लिए सभी को अपील की गई कार्यक्रम के संचालन मूलचंद साहू आभार कंचन महेश्वरी सेक्टर सुपरवाइजर पूर्व सरपंच मनोरमा टिकरिहा आंगनबाड़ी के सहायिका एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जिसमें पुष्पा तिवारी राही गौरी आशा तिवारी सीता साहू रामशिला सोनकर शारदा ठाकुर भुवनेश्वरी संगीता परमेश्वरी का सम्मान किया गया
उक्त अवसर पर सुरेश साहू पत्रकार भेद प्रकाश वर्मा, त्रिवेणी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी केवरा रानी पुष्पा अरुना वर्मा जयंती ठाकुर मंजू ठाकुर पिंकी लक्ष्मी कांति चंद्रिका दुर्गा ईश्वरी सहित असोगा सेक्टर के सात पंचायत के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समूह के लोग उपस्थित रहे ग्राम के पंच निशा रीना निषाद सरिता साहू शांति सती सोनकर पूर्णिमा साहू सरोज निषाद रेखा ललित साहू नवनिर्वाचित पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *