एन.एस.यु.आई दुर्ग जिला उपाध्यक्ष के पद मे मेजर सिंग सागर की नियुक्त

भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव के अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ *एन.एस.यु.आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के अनुमोदन से व *एन.एस.यु.आई दुर्ग जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंग की सहमति से सेक्टर-5 विधायक कार्यालय* मे एन.एस.यु.आई मे *जिला उपाध्यक्ष के पद मे मेजर सिंग सागर* की नियुक्ति हुई l जिसमे मुख्य रूप से एन.एस.यु.आई के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व युथ कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे l

मेजर सिंग सागर के साथ खालसा स्कूल दुर्ग व सन शाइन स्कूल के कुल *50 युवाओं* ने *एन.एस.यु.आई मे प्रवेश* किया व आग्रह भी किया की दुर्ग जिला मे किसी भी स्कूल व कॉलेज मे छात्र-छात्राओं के हित मे खरे उतरेंगे व हमेशा उनके हक़ के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *