पाटन।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बोरिद में स्थित भव्य महाकाल में पंडित ईश्वर शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना,जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
उन्होंने ग्रामीणों को महाशिवरात्रि की बधाई प्रेषित करते हुए सभी का हालचाल जाना।
इस दौरान पूर्व ओएसडी आशीष वर्मा,पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिप सदस्य नोमिन ठाकुर,जनपद सदस्य रश्मि वर्मा,भेदप्रकाश वर्मा,कमलेश नेताम,
रिंकू वर्मा,केशव वर्मा,निलेश बंछोर,राजू वर्मा,पिंकू वर्मा,मनीष वर्मा,मनोज वर्मा सहित ग्रामवासी एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोरिद में विराजित महाकाल की पूजा अर्चना
