प्रयागराज में छत्तीसगढ़ की लोक दर्शन परिवार भिलाई 21 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोकगीत ददरिया के साथ आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी हैं तथा जन मानस में एवं प्रयागराज में एक अलग पहचान बनायी हैं। 35 कलाकारों का यह दल लगातार कलागाम में अपना कला का परिचय देकर अमर श्रीवास निर्देशक की टीम ने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान दी है । उक्त जानकारी टी आर साहु द्वारा दी गई है।
प्रयागराज में छत्तीसगढ़ की लोक दर्शन परिवार भिलाई की रही धूम
