सेलूद/ग्राम पंचायत सेलूद के भाजपा समर्थित पंचो ने क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विजन बघेल से निर्वाचित होने के बाद सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद ग्रहण किया l उक्त अवसर पर सांसद ने सबको बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि सेलूद की जनता ने भाजपा को विपक्ष की भूमिका का जनादेश दिया है l तो आप सब सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए आम जनता को भाजपा शासन की योजना का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करे l प्रजातंत्र में जनता का आदेश सर्वोपरि होता है l जितने भी भाई बहन जीत कर आये है वो सुचारू रूप से विष्णुदेव साय और मोदी सरकार की योजनावो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते रहे l उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से खेमलाल साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, खेमिन साहू सरपंच, तामन लाल साहू अध्यक्ष सोसायटी, कृष्णकुमार साहू, तारेंद्र बंछोर, महेश्वर बंछोर, लवण बंजारे, निर्वाचित पंच गन चंचल यादव, सुशील ठाकुर, जय प्रकाश साहू, नीतू बंछोर, प्रिया देवांगन, सुनीता ठाकुर,पार्वती ठाकुर, उषा यादव सहित तुकाराम सेन, अशोक यादव, लाभचंद जैन, जयन्त साहू, चम्मन साहू, वेंकट धनकर, गेंदलाल बंछोर, रितेश देवांगन, तामेश्वर बंजारे, राजू देवांगन, रमाकांत साहू, सुनीता सेन, पीताम्बरी साहू, भोज साहू, लक्ष्मी साहू, तामेश्वरी बंजारे, डिलेश्वरी देवांगन, सविता कुर्रे, गणेश्वरी साहू, गोदावरी साहू उपस्थित रहे l
सेलूद के भाजपा समर्थित निर्वाचित पंचो ने सांसद विजय बघेल से लिया आशीर्वाद
