शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम में प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा,विशिष्ट अतिथि एम.एल. वर्मा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, डॉ. के.आर. मतावाले सहायक प्राध्यापक भूगोल, डॉ.समीक्षा चंद्राकर सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तत्पश्चात अतिथियों के करकमलों से विश्वविद्यालयीन प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के छात्र-छात्रा में मोना साहू एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर प्रथम स्थान, रेणु वर्मा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय स्थान, नंदिनी साहू एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर चतुर्थ स्थान एवं पन्नालाल कुंभकार एमएसडब्ल्यू नौवां स्थान को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा महेंद्र कुमार निषाद बीकॉम तृतीय को बेस्ट एनसीसी कैडेट के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । साथ ही साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ. सविता मिश्रा जी ने कहा कि भारत सरकार ने 2020 में नई शिक्षा नीति लागू किया है इस नीति का उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार करना और वैश्विक मानकों के अनुसार बनाना है जिसके तहत स्कूली शिक्षा में बदलाव, मातृभाषा में शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा,शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण में सुधार, विश्वविद्यालय में सुधार, अनुसंधान वृद्धि कर शिक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के अंतर्गत कंप्यूटर का ज्ञान कराकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उसकी कौशल एवं योग्यता को बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाने हेतु महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर में डीसीए- पीजीडीसीए का कोर्स संचालित कर सुव्यवस्थित अध्ययन व्यवस्था की गई है।

साथ ही विश्वविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने तथा एनसीसी के 15 कैडेट ने अग्नि वीर में चयनित होकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया, उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एम.एल. वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए योजना बद्ध ढंग से नियमित अध्ययन कर अपने ध्येय का परिचय देकर अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। महाविद्यालय के डॉ. के.आर. मतावाले ने कहा कि छात्र-छात्राओं अपने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए अपने उपलब्धि पर गर्व करें और अपनी कमजोरी को सुधारने का प्रयास करें

।डॉ. समीक्षा चंद्राकर ने कहा कि महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट आदि के माध्यम से छात्रों को पुस्तकालय/ कंप्यूटर लैब की समुचित व्यवस्था कर शैक्षणिक उत्कृष्टता बढ़ाना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देवनंदिनी साहू एवं समूह, दिशा शर्मा एवं समूह, गुलशन साहू, मोहित साहू, साक्षी एवं खिलेश्वरी की प्रस्तुति शानदार रही । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती क्षमा शिल्पा चौहान सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान व तरुण कुमार साहू जनभागीदारी प्राध्यापक हिंदी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं संपूर्ण छात्र-छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *