पाटन,,,शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन के अंग्रेजी विभाग द्वारा शिक्षक पालक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने की। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा ने सभी पालकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। भविष्य में विद्यार्थी बहुमुखी विकास कर सकें इस हेतु उन्होंने विभिन्न सुझाव प्रदान किये। इस अवसर पर उपस्थित पालकों ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के विकास में सतत प्रयास हेतु प्राचार्य डॉ नंदा गुरवारा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अंग्रेजी विभाग की स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों में से भूमिका यादव, वर्षा साहू, मोक्ष कुमारी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। विभागीय शिक्षकों में से मनमोहन साहू एवं डॉ परमानंद सिन्हा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन रागिनी, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) ने किया।
शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा शिक्षक पालक बैठक
