मुस्लिम एकता मंच का बेहतर आयोजन
मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तत्वाधान में 23 फरवरी दिन रविवार को 11:00 से मुस्लिम हमसफर रिश्ता मुस्लिम हमसफर रिश्ता का आयोजन कुर्मी भवन पाटन में किया गया है मंच के संयोजक एवं पाटन मुस्लिम जमात के सदर शेख मजीद ने मुस्लिम समाज में विवाह योग्य युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है श्री मजीद ने कहा कि पंजीयन निशुल्क है उन्होंने कहा कि युवक युवती के माता-पिता से आयोजन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है मुस्लिम एकता मंच के आव्हान पर किकिरमेटा,धमतरी, रानीतराई ,राजिम,मोहला,रायपुर,दुर्ग,कवर्धा, राजनांदगांव,धमधा, देव भोग के अलावा कुछ अन्य स्थानों से भी युवक युवती के माता पिता ने पाटन में मुस्लिम एकता मंच के कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए अपनी सहमति प्रदान किया है