आईसीटी पर आधारित सात दिवसीय एफ डी पी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

राजिम। अंचल के प्रख्यात शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में पीएम उषा द्वारा प्रायोजित दिनांक 13/ 2 /2025 से 21/ 2 /2025 तक संस्था प्रमुख डॉ सविता मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ चितरंजन कर, पूर्व विभागाध्यक्ष साहित्य एवं भाषा विज्ञान अध्ययन शाला ,पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम राजिम से जुड़ी हुई स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि राजिम स्थित यह महाविद्यालय पहले रानी धर्मशाला में प्राइवेट रूप से संचालित थी। जो 1968 में छत्तीसगढ़ के बहुत से आवेदित महाविद्यालयो में प्रथम महाविद्यालय है जो शासकीय घोषित हुआ और मुझे गर्व है कि मैं इसका हिस्सा रहा। मुझे खुशी है कि आज यहां अधोसरंचना का विकास होने के साथ काफी कुछ बदला है तथा आज इस सात दिवसीय कार्यक्रम फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा बना। उन्होंने आई सी टी आधारित प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि आज शिक्षाविदों का कहना है कि शिक्षा का केंद्र बिंदु विद्यार्थी है किंतु मेरी नजर में शिक्षा की धूरी आज भी शिक्षक ही हैं। शिक्षक की गुणवत्ता ही गुणवत्तापूर्ण विद्यार्थी नागरिक समाज तथा देश का निर्माण करती हैं। उन्होंने टेक्नोलॉजी के साथ- साथ शिक्षकों से मानवीय व्यवहार को बनाए रखने की अपील की। आज इंसान को टेक्नोलॉजी के जरिए प्रतिस्थापित करने का कार्य चल रहा है। जो कि एक समय में ह्यूमन बीइंग लिए खतरा है। इतिहास में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं जब इंसानियत के जगह मशीन या तकनीक को महत्व दिया गया जो मानव जाति के लिए नुकसान दायक रहा। उन्होंने बहुत से शैक्षिक महत्व तथा जीवन मूल्य की बाते अपने व्याख्यान द्वारा रखें जिसमे अधिकतम टेक्नोलॉजी के उपयोग से बचने आगाह किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्रमुख डॉ सविता मिश्रा ने कार्यक्रम के सहभागियों को बधाई देते हुए आई सी टी के महत्व का प्रतिपादन किया। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी बीमारी का पता लगाने तथा उसका उपचार करने में आई सी टी हमारे लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। आज हर एक क्षेत्र चाहे वह गणित हो विज्ञान हो या कोई भी ह्यूमैनिटीज हो हम आई सी टी की भूमिका को दरकिनार नहीं कर सकते। आई सी टी आज जीवन के राहों को आसान बना रही है जो इस बात का सबूत है कि आज के जमाने में आई सी टी कितना महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि डॉ माधुरी कर तथा मोहन लाल वर्मा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में मंच संचालन घनश्याम यदु ने किया तथा आभार प्रकट मुकेश कुर्रे द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम के पहले सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस के प्रथम सत्र के प्रवक्ता श्री आनंद ताम्रकार सहायक प्राध्यापक श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी रायपुर ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने डिजिटल कंटेंट क्रिएशन फॉर एजुकेशन, ऑडियो वीडियो असाइनमेंट, ऑडियो वीडियो एडिटिंग, वीडियो शेयरिंग आदि महत्वपूर्ण टॉपिक पर चर्चा की जिससे बच्चों में मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानात्मकता का विकास हो जिससे उनके शिक्षण क्रिएटिविटी को जाग्रत कर एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण हो सके।

यह सात दिवसीय कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार के अथक परिश्रम तथा उत्साहित प्रयास से सफल हो सका । इस हेतु आयोजक मंडल जिसमें वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री के आर मतावले ,डॉ समीक्षा चंद्राकर, क्षमा शिल्पा मसीह ,चित्रा खोटे ,डॉ राजेश बघेल ,आकाश बाघमरे, तामेश्वर मारकंडे ,डॉ देवेंद्र देवांगन, डॉ भानु प्रताप नायक ,तोपचन्द बंजारे ,डॉ ग्रीष्मा सिंह, नेहा सोनी निधि बग्गा, वाणी चंद्राकर, डॉ सर्वेश कौशिक पटेल, खोमन प्रसाद साहू, प्रदीप टंडन, योगेश कुमार तारक, प्रदीप सेन ,तरूण कुमार साहू, वासू धीवर ,खूबलाल साहू तथा कार्यालयीन स्टाफ जिसमें स्नेहलता गुप्ता, सुशील ध्रुव, जी पी गिलहरे, के बी यदु, वासुदेव, नीतू प्रजापति, राजू निराला, हुमन दास ,विक्की, नवीन आदि तथा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े 130 से अधिक बुद्धिजीवियों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हार्दिक योगदान रहा।

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपादित करने में तकनीकी विभाग का अमूल्य योगदान रहा जिनके बगैर कार्यक्रम का सफल हो पाना मुश्किल था। उसके लिए तकनीकी टीम सुश्री गरिमा साहू, रजत पांडे ,मनीष साहू का सहृदय सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम को मीडिया कवरेज कर जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया प्रभारी श्रीमती श्वेता खरे ,डॉ अश्वनी कुमार साहू विद्या ज्योति सहाय ,डाहरु सोनकर का अमूल्य योगदान प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम का संयोजन सुश्री मनीषा भोई द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार पी एम उषा नई दिल्ली भारत सरकार का आभारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *