अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विलुप्त होती भाषाओं के संरक्षण पर जोर,

भिलाई,,अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम21 फरवरी 2025 को मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार भिलाई में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने विलुप्त होती भाषाओं के संरक्षण पर अपने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर छात्रों औऱ छात्राओं ने बढ़चढ़ कर सकारात्मक भागीदारी की।विभिन्न भाषा भाषी क्षेत्रों के छात्रों ने अपनी मातृभाषा में लोकगीत , कहानियां ओर चुटकुलों की प्रस्तुति की।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बलजीत कौर मैडम ने बंगला देश से शुरू हुए मातृभाषा आंदोलन की भूमिका का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे स्थानीय स्तर का यह आंदोलन बाया यूनेस्को आज मातृभाषा दिवस के रूप में विश्व भर में एक साथ मनाया जा रहा है। NEP-2020 में मातृभाषा को शिक्षा का अनिवार्य माध्यम बनाये जाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

हिंदी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभाग के प्राध्यापक तथा छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोली यादव ने सभी अभ्यागतों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजलि जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *