पाटन। NMMSE परीक्षा दिनांक 16/02/2025 के लिए विकासखंड पाटन में एक मुख्य परीक्षा केंद्र सेजस कन्या हिंदी पाटन पंजीकृत 250, उपस्थित 248 अनुपस्थित 02 तथा परीक्षा उपकेंद्र डीआरएस सेजस पाटन पंजीकृत 300,उपस्थित 292,अनुपस्थित 8, सेजस जामगांव एम पंजीकृत400, उपस्थित 392 अनुपस्थित 8 तथा सेजस सेलूद पंजीकृत 283 में उपस्थित 289 अनुपस्थित 4 बच्चे रहे lविकासखंड पाटन में कुल 1233 बच्चों में 1211 बच्चे उपस्थित रहे तथा 22 बच्चे अनुपस्थित रहे l
सभी केंद्रों में जिला एवं विकास खंड स्तर के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया l सेजस कन्या पाटन में प्रदीप महिलांगे विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन व आब्जर्वर के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के केंद्राध्यक्ष पी. एल. सिन्हा एवं परीक्षा प्रभारी कमल कांत देवांगन उपस्थित रहे l वेलेंटाइन मसीह, नरेंद्र देशकर, राजेश वर्मा , राकेश सिंह ठाकुर, बी.पी. वर्मा, सीपिया दलाल केंद्र अध्यक्ष ऑब्जर्वर, कक्षा पर्यवेक्षक परीक्षा कार्य में सहयोगी के रूप में कार्य किया