पाटन। आदर्श ग्राम पंचायत पतोरा देऊरझाल के सरपंच प्रत्याशी भुनेश्वर साहू का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी है, जिसे गाँव में बड़े बुजुर्गों महिलाओं का व्यापक जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। लोगों की अपार समर्थन, स्नेह एवं आशीर्वाद मिलता देख भुनेश्वर साहू अपने आप को अन्य प्रत्याशीयों की अपेक्षा काफी मजबूत स्थिति में देख रहे है।

सरपंच प्रत्याशी भुनेश्वर साहू लोगों से सीधे संपर्क करते हुए कह रहे है कि, गांव की समुचित विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता होगी, साथ ही हमारे पंचायत के सभी कामों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त रखूंगा। प्रचार अभियान में बच्चे और महिलाएं बडी संख्या मे शामिल हो रही हैं, अपने चुनाव चिन्ह “कांच का गिलास” छाप में मुहर लगा कर लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील ग्रामीणों से कर रहे है।
