*पाटन : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सुभाष चौक पाटन में दो दिवसीय विराट देवी जस गीत एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया है,जिसमें झांकी में …प्रथम पुरस्कार 8001 रुपए द्वितीय पुरस्कार 6001रुपए तृतीय पुरस्कार 5001रुपए चतुर्थ पुरस्कार 4001रुपए पंचम पुरस्कार 3001रुपए षष्ठम पुरस्कार 2001 रुपए है!एवं गायन में….प्रथम पुरस्कार 3001 रूपए द्वितीय पुरस्कार 2001 रुपए तृतीय पुरस्कार 1501 रुपए चतुर्थ पुरस्कार 1001रुपए एवं विशेष पुरस्कार : गायन,वेशभूषा, संगीत ,अनुशासन , ठोलक, रचना , झांकी को भी दी जायेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन 15/02/2025 दिन शनिवार सुबह : 9 बजे मुख्य अतिथि : श्री हर्ष भाले (राधेकृष्ण फैशन) अध्यक्षता: देव साहू (देव ऑटो पाटन)दिलवाला नेताम पाटन विशेष अतिथि : समस्त वार्डवासी,सुभाष चौक पाटन
समापन समारोह 16/02/2025दिन रविवार रात : 9 बजे मुख्य अतिथि: नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पाटन अध्यक्षता: नव निर्वाचित पार्षद वार्ड 10 एवं वार्ड 08 विशेष अतिथि : समस्त नवनिर्वाचित पार्षद नगर पंचायत पाटन दामोदर चक्रधारी पूर्व पार्षद वार्ड 10 होगे।
आयोजक : न्यू सुभाष मनोरंजन क्लब समस्त नगरवासी सुभाष चौक पाटनआयोजन समिति द्वारा समस्त नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की जा रही है।टीप : इसी तारीख में पाटन, बठेना, पन्दर, सेमरी ,मर्रा , देवादा, मटिया कार्यक्रम की जानकारी महेश सिन्हा ने दी है।