पाटन। जिला पंचायत दुर्ग क्षेत्र क्रमांक 09 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र चंद्रवंशी का जन आशीर्वाद का काफिला गुरुवार को ग्राम चुनकट्टा, मुड़पार ,महकाकला, महकाखुर्द, परेवाडीह, अरसनारा पहुंचा जहां घर घर पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में ग्राम के देवी देवता एवं मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत किया। नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने दो पत्ती छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया। श्री चंद्रवंशी ने मतदाताओं को आश्वत किया कि उनके निर्वाचन के बाद पूर्व की भांति हमेशा उनकी समस्या के निदान करने एवं किसी भी प्रकार की प्रशासनिक समस्या होगी उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा । मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंगौर, ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष जागेत्रि साहू,जनपद प्रत्याशी नीलेश गनीर, लोचन यादव,सुरेन्द्र गायकवाड़, नेमचंद निर्मलकर,धनंजय वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
देवेंद्र चंद्रवंशी का सघन जनसंपर्क जारी…मतदाताओं का मिल रहा आशीर्वाद
