क्षेत्र के सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता-नीलम राजेश चंद्राकर

पाटन। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर क्षेत्र के ग्राम करसा, पचपेढ़ी, नारधी और औंधी में जन संपर्क करने घर घर जाकर की इस संपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर रही है इस से संपर्क अभियानों में मतदाताओं से अपनी बात रखते हुए कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्या आवास,पेयजल ,स्वच्छता ,शिक्षा ,स्वास्थ्य ऐसे अनेक समाज कल्याण के कार्यों को करना मेरी प्राथमिकता रहेगी इसलिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करना मेरा संकल्प होगी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दुर्ग के सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का विकास प्रमुख प्राथमिकता के तौर पर लूंगी जनसंपर्क हमें गाँव और क्षेत्र जनता से जिस प्रकार का समर्थन प्राप्त हो रही है निश्चित रूप से यह मेरी जीत की अग्रिम परिदृश्य में देखने को मिल रही है और जीतने के बाद मेरा पूरा समय आप सबकी सेवा में समर्पित रहेगी जनसंपर्क के दौरान बड़े बुजुर्गों महिलाओं युवाओं के साथ साथ राजनीतिक व्यक्तियों का अपार समर्थन मिलने से श्रीमती चंद्राकर पूर्ण आत्मविश्वास से परिपूर्ण नज़र आ रही है। भाजपा का जो मंत्र है त्रीपल इंजन कि सरकार बनाना पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा का कार्यकर्ता हों ताकि जन विकास के लिए केन्द्र से जो राशि भेजी जाए उसका सदुपयोग गांवों के विकास में पूर्ण राशि का प्रयोग हो सके एक रुपये का भी भ्रष्टाचार न हो सके भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की इस मुहिम में त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित पंच सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर आने से देश भक्ति के भाव को ले करके काम करेंगे इसलिए देश के लिए समर्पित पार्टी को चुनना ही आवश्यक है जिससे भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हो सके जिस का पूरा लाभ आम जनता को प्राप्त हूँ कि इस प्रचार अभियान में सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख और चुनावों के सह प्रभारी सुरेंद्र साहू शुभम शर्मा हितेश पटेल सहित भाजपा के समर्थित जनपद सदस्य गांवों के सरपंच प्रत्याशी पंच प्रत्याशी और भाजपा कार्यक र्ताबूथ अध्यक्ष और आम जनता सहर्ष श्रीमती नीलम चंद्राकर के साथ जनसंपर्क में चल रही है इस अपार समर्थन को देखकर श्रीमती चंद्राकर की जीत सुनिश्चित हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *