पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में चुनाव प्रचार जोरों पर है। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत जनपद प्रत्याशी नीलेश गनीर गुरुवार को ग्राम मुड़पार,महकाकला,महकाखुर्द,परेवाडीह में घर गर्भपहुंचकर मतदाताओं से तराजू छाप में मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील किया। क्षेत्र के मतदाताओं ने श्री गनीर को विजयी होने का भरपूर आशीर्वाद दे रहे है।
जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 08 कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी निलेश ग़नीर घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से ले रहे आशीर्वाद
