पाटन। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 3 से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ग्राम करसा निवासी पुरुषोत्तम तिवारी ने आज जनपद सदस्य पद के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पहले जनपद क्षेत्र के ग्राम रवेली, अमेरी, गभरा, घुघुवा,करसा के वरिष्ठ नागरिक एवं युवाओं द्वारा रैली निकाला गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ठकेंद्र धनकर सेक्टर प्रभारी, लोकेश साहु सरपंच घुघुवा,दिनेश साहू , धर्मेंद्र वर्मा, कार्तिक राम साहू, रामजी साहू ,जनक साहू, पुरानिक नायक, अकुर तिवारी,खिलेश वर्मा, नीरज वर्मा,विक्की साहू, दानेशवर साहू,दिनेश यादव, भागवत साहू,गिरवर दास, ओमकेश साहू, समीर साहु, मालिक राम साहू, रामेश्वर तिवारी, रमेशर दास, लाला साहु, केवल साहु, अरविंद साहु,प्रवीण साहू एवं अन्य उपस्थित थे।