आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल बरामद
उतई। दिनांक 30.01.2025 को प्रार्थी त्रिभुवन साहू पिता सुदर्शन साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ढौर थाना उतई जिला दुर्ग ने थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दिनांक 30.01.2025 को वायसर लेने सेलूद आया था जहां से वापस जाते समय पाटन रोड ढौर चौक के पास दो व्यक्तियों द्वारा अपने मोटर सायकिल कमांक सीजी 07 बीक्यू 7916 को बीच रोड में टिकाकर एक व्यक्ति प्रार्थी को पकड़ा हुआ था और दूसरा व्यक्ति प्रार्थी के जेब में रखे ओप्पो कंपनी के मोबाईल का बल पूर्वक लूट कर भाग जाने कि रिपोर्ट पर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 309 (4) बीएनएस के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अभिषेक झा एवं SDOP महोदय पाटन श्री अनुप कुमार लकड़ा के द्वारा लूट के आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान उक्त आरोपियों एवं लूट के सामान की पता तलाश के दौरान सूचना मिला कि संदेही नीरज कुमार सरदार एवं रामरतन यादव बिहार के रहने वाले है, जो गुरुकृपा फीड्स मिल ढौर में काम करते है, वही रहते है। उक्त आरोपियों के वर्तमान पते पर दबिश दिया गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी का हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों संदेहियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम नीरज कुमार सरदार पिता कुंभनारायण सरदार उम्र 23 वर्ष निवासी चदगो थाना त्रिवेणीगंज जिला सिपोल (बिहार) एवं रामरतन कुमार यादव पिता स्व० सतदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जवा थाना त्रिवेणीगंज जिला सिपोल (बिहार) का रहने वाला बताये जो वर्तमान में गुरुकृपा फीड्स मिल ढौर थाना उतई में काम करते है। दिनांक 29.01.2025 को अपने ठेकेदार नीतिश यादव का मोटर सायकिल सीजी 07 बीक्यू 7916 को मांगकर दोनों दुर्ग घुमने गए थे जो दोपहर में वापस आते समय एक व्यक्ति मोटर सायकिल से अकेले जा रहा था रास्ता सुनसान होने से दोनों आरोपी लूटने की योजना बनाकर प्रार्थी के गाडी को ओवरटेक कर उसके मोटर सायकिल को रोके जिससे प्रार्थी मोटर सायकिल सहित गिर गया जिसके मोबाईल को लूटकर गुरूकृपा फीड्स मिल ढौर में जाकर छुप जाना बताये। आरोपियों के कब्जे से प्रार्थी के लूटे गए मोबाईल कीमती 14,000 रु० एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक सीजी 07 बीक्यू 7916 कीमती 30,000 रू० कुल कीमती 44,000 रु० को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी० कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान, कृष्णा बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।