गोल्ड मेडलिस्ट मिष्टी यादव का किया गया सम्मान

दुर्ग। शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद भिलाई की मिष्टी यादव कक्षा तीसरी की छात्रा व कराटे खिलाड़ी है। शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने बताया की मिष्टी यादव गरीब घर की होनहार छात्रा है वह शैक्षणिक व खेल संबंधित समस्त गतिविधियों में भाग लेती है। कराटे में उनकी विशेष रुचि है।
छत्तीसगढ़ भारत अकादमी द्वारा स्टेट लेबल चैंपियन का आयोजन बिलासपुर में 8 व 9 नवम्बर 2024 को किया गया था जिसमें मिष्टी यादव ने राज स्तरीय सब जूनियर कराटे ,बालिका 30 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर ‘गोल्ड मेडल’ साहिल किया।

इसी तरह ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन 02,स्टेट ओपन कराटे चैंपियन2025 में तृतीय स्थान प्राप्त कर ‘कास्य पदक’ हासिल किया। इसके अलावा विभिन्न स्थानों मे आयोजित जिला व राजस्तरीय कराटे चैंपियन शिप में भाग लेकर पदक हासिल किए है।
शाला की ओर से गणतंत्र दिवस की पावन बेला में गोल्ड मेडलिस्ट मिष्टी यादव को मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख वीरेन्द्र पारकर, कक्षा शिक्षिका अन्नपूर्णा शुक्ला, प्रीतम कुमार साहू,निर्मला वर्मा,तिरनाथ यादव,कमलेश ठाकुर
पूर्व माध्यमिक शाला से संस्था प्रमुख तिर्की मैडम ,शशि कला पाण्डेय,पी.सी.चंद्राकर, आर.सिन्हा संकुल समन्वयक संदीप सर सहित अन्य उपस्थित समस्त शिक्षकगण व सम्मानीय जनो ने कराटे के क्षेत्र में उनकी विशेष रूचि व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिये मिष्टी यादव को बधाई शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *