पाटन – प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा नगर पंचायत पाटन के चुनाव के लिए भाजपा दुर्ग जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू को चुनाव प्रभारी नियुक्ति किया गया है जिसमें तत्परतापूर्वक दिलीप साहू ने पाटन नगर पंचायत में लगातार बैठक कर वार्डवासियों को पार्षद प्रत्याशी की नाम टटोलने के लिए सबकी रायशुमारी ले रहे है
नगर पंचायत पाटन में कुल टोटल 15 वार्ड है जिसमें प्रथम दिन वार्ड क्रमशः 1,2,3,4,5,6,8,10,11 में बैठक कर सम्पन्न किए। इस दौरान दिलीप साहू ने देश में भाजपा की नरेन्द्र मोदी की सरकार और प्रदेश भाजपा की विष्णु सरकार की बात को कही और अब नगरीय निकाय पाटन नगर पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनाने की बात कहकर ट्रीपल इंजन की सरकार बनने की वार्डवासियों से आवाह्न किया।निवर्तमान मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने भी बैठक को संबोधित किया।इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, भाजपा पाटन मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू, महामंत्री द्वय अखिलेश मिश्रा,हरिशंकर साहू, नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, दामोदर चक्रधारी, केशव बंछोर, केवल देवांगन, कुणाल शर्मा,निशा सोनी,नीलकंठ देवांगन,बाबा वर्मा,सागर सोनी,हर्ष भाले,होरीलाल देवांगन, राजा शर्मा,आदित्य सावर्णी,विनोद बाग,वागेश वासाशंकर,रोहित देवांगन,प्रमिला सिन्हा,राधे यादव,नितेश तिवारी,आलोक पाण्डेय,थानसिंह कश्यप,सरजू मरकाम,राज देवांगन,चिरंजीव देवांगन,कमलेश कश्यप,वेदप्रकाश वर्मा,गोपाल कौशिक,डगेश्वर वर्मा,चंद्रप्रकाश देवांगन,सुषमा देवांगन,नेहा वर्मा,सीता देवांगन,रेणुका बिजौरा,विनीता देवांगन,अनिकेत मिश्रा,किरण बंछोर,तारिणी देवांगन,नेहा यादव,मनीषा देवांगन,प्रमोद देवांगन,सागर शर्मा,खगेश देवांगन,रोशन कश्यप सहित कार्यकर्तागण व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।