खबर हेमंत तिवारी
राजिम– ग्राम सुरसाबांधा व श्यामनगर के बीच स्थित तालाब में सोमवार शाम को अज्ञात तैरते हुए मिली। इस जानकारी जैसे ही लोगों को मिली क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राजिम थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुरसाबांधा व श्यामनगर के बीच स्थित तालाब में शाम 4 बजे के आसपास पानी में तैरती लाश होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस बल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर लाश की शिनाख्त ग्राम के ही कोटवार अनिल टांडिया के रूप में किया गया।
बताया गया कि उक्त मृतक ग्राम कोटवार अनिल टांडिया पिछले दो दिन से घर से लापता था। जिसका परिजनों द्वारा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी में जुटा ही था कि सोमवार को सुरसाबांधा के तालाब में अज्ञात लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुआ। जब थाना की टीम द्वारा घटना स्थल में जाकर देखा तो लाश की शिनाख्त गुमशुदा ग्राम कोटवार अनिल टांडिया के रूप में किया गया। कोटवार की मौत हत्या है या आत्महत्या इस पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही हैं। राजिम पुलिस ने बताया कि मृतक की अभी पोस्टमार्टम नही हुआ है। जब तक पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट नही आता कुछ भी नही कहा जा सकता हैं।